*बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाओं में हो रही वृद्धि*
====================
*शिवपूजन मिश्रा*
संवाददाता – तीखी आवाज बदलापुर:-

बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, चोर इतना निडर हैं अगर कोई सामने पड़ा तो ईट पत्थरों से मार कर घायल कर दे रहे हैं .5 दिन पूर्व बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत हुई चोरी की घटनाओं में चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया था. वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ही घाटमपुर व पट्टी दयालपुर गांव में घटी जहां चोरों ने घर में चोरी करने के बाद जागरण हो जाने के बाद एक अधेड़ घर स्वामी को ईट पत्थरों से मार कर घायल करते हुए फरार हो गए. घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, तथा कुछ घरों में चोरी करने के बाद चोर घरों का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए जिन्हें पड़ोसियों द्वारा खोल कर बाहर निकाला गया।