बदलापुर कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर चलाया गया वारंटी गिरफ्तारी सघन अभियान
====================
शिवपूजन मिश्रा
संवाददाता -तीखी आवज़ , बदलापुर, जौनपुर, रविवार, 2 अप्रैल, 2023:-
बदलापुर :-बदलापुर कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देश पर, वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसते हुए थाना क्षेत्र के कई वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। जिनमें मुख्य रूप से मिठाई पुत्र फागु गुप्ता निवासी बनगांव, राकेश पुत्र लक्ष्मण निवासी बेलावा, नरेश पुत्र लक्ष्मण बेलावा, इदरीश पुत्र रहीम उर्फ सत्तार निवासी बलुआ, रामकेवल पुत्र फेरई निवासी खालिसपुर, देवी चरण पुत्र मेवा लाल निवासी खालिसपुर है।