छुट्टा सांड के हमले से बुजुर्ग की हुई मौत:-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
शनिवार 28 अक्टूबर 2023
शाहगंज :गुरुवार दोपहर 3:00 बजे पोरई खुर्द गांव में छुट्टा सांड के हमले से एक बुजुर्ग की मौत हो गई| बुजुर्ग की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया है| आपको बता दें की पोरई खुर्द निवासी छट्ठू राजभर 75 वर्ष पुत्र नीन्हक अपने घर से निकलकर कहीं जा रहे थे तभी बांस की खूंटी के पास खड़े छुट्टा सांड ने अचानक हमला कर दिया जब तक लोग वहां पहुंचते सांड ने बुजुर्ग को मरणासन्न करके वहां से चला गया मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई |हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया ग्राम प्रधान कृपा शंकर राजभर ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |