*शिक्षा खण्ड लम्भुआ मैं शिक्षकों को मिला फांसी का फन्दा* रणवीर सिंह
अशोक वर्मा लम्भुआ सुल्तानपुर
खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मीटिंग हाल में बांटा गया टैबलेट शिक्षा खंड अधिकारी ने ब्लॉक प्रमुख कुँवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में किया गया वितरण का कार्यक्रम संपन्न वहीं शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह ने कहा कि उनको कुछ अध्यापकों ने फोन कर बताया की अध्यक्ष जी यह फांसी का फन्दा हम शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबक बन जाएगा

परन्तु इस पर रणवीर सिंह ने समझते हुए यह कहा की आने वाले भविष्य में डिजिटल हो जाएगा जिससे कभी किसी को ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और ना ही अटेंडेंस लगाने के लिए हैरान व परेशान होना पड़ेगा वही डाटा भेजने की आदान-प्रदान में होने वाली समस्याओं का निराकरण भी हो जाएगा टैबलेट पाने की स्थिति में सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक वा सहायक शिक्षकों को सुविधाओं से लैस किया जाना सरकार की मंशा है।140 विद्यालय को 282 टेबलेट दिया जाना है अब देखना यह है कि शिक्षा मंत्री द्वारा इस पहल का अमल कितना होता है होता भी है कि शून्य रहता है।
Post Views: 249