*लम्भुआ तहसील में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस*
अशोक वर्मा लम्भुआ सुल्तानपुर

आज लम्भुआ में अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया यूपी जिला अधिकारी दीपक वर्मा, तहसीलदार देवानंद तिवारी ने 102 वर्षीय बायो ब्रद्ध राजदेव गिरी पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष गिरी जन्म देनीवाली माता स्व लीलावती निवासी ग्राम भगवानपुर(परिगणा) विकासखंड प्रतापपुर कमैइचा परगना चाँदा निवासी को सम्मान के साथ लेखपाल की मौजूदगी में अपने सरकारी वाहन से लाया गया और तहसील में सम्मान समारोह के साथ फूल माला, मिस्ठान और अंग वस्त्र देकर ससम्मान से उनकी ग्रामसभा सरकारी वाहन से भेजा गया मौके पर तहसील के तमाम कर्मचारीगण मौजूद रहे सभी ने मल्यार्पण कर विसिष्ठ अतिथि का स्वागत सत्कार किया और आशीर्वाद भी प्राप्त किया। घर तक सड़क के लिए भी बताया कि घर तक आने-जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। पत्रकार और समाजसेवी जो स्पेशल युवा एंटी करप्शन टीम (रजिo) के सलाहकार अशोक कुमार वर्मा से बातचीत के दौरान अपने जीवन काल की समस्याओं और समस्याओं से भी अवगत कराया भरपूर आश्वासन दिया गया उनके जीवन में होने वाली समस्याओं को ध्यान दिया जाएगा।