दहेज लोभियों ने ले ली बहू की जान: नव विवाहित ने की आत्महत्या, बड़ी कार का करता था डिमांड, अब हिरासत में पति*

*दहेज लोभियों ने ले ली बहू की जान: नव विवाहित ने की आत्महत्या, बड़ी कार का करता था डिमांड, अब हिरासत में पति*
**********************
*न्यूज़ ब्यूरो तीखी आवाज नई दिल्ली-सत्य प्रकाश तिवारी*============================
नंद नगरी में 26 साल की एक नवविवाहिता रिंकी रानी ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मां के बयान पर मामला दर्ज कर पति आनंद को हिरासत में ले लिया है। बाकी ससुराल वालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, हर्ष विहार निवासी रिंकी की 17 फरवरी को सुंदर नगरी निवासी आनंद से शादी हुई थी। रिंकी की मां निर्मला देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया की घर का सामान और जेवर देने की अलावा उन्होंने 10 लाख रुपए आनंद के परिवार को दिए थे। शादी के एक माह तक सब कुछ ठीक चला। उसके बाद रिंकी को परेशान करना शुरू कर दिया गया। बड़ी कार मांगी जाने लगी।
मना करने पर रिंकी को बुरी तरह पीटा जाता था। सोमवार शाम को रिंकी ने मां को फोन कर पिटाई की बात बताई थी। इसी बीच मंगलवार शाम को पड़ोसी ने रिंकी के फंदा लगाने की सूचना मां को दी। अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस और क्षेत्रीय लोगों को दिए बयान में परिवार ने रिंकी को हत्या का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *