उपजिलाधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने सर्प-दंश को लेकर सजगता अभियान शुरू किया-

उपजिलाधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने सर्प-दंश को लेकर सजगता अभियान शुरू किया-

बारिस के कारण बिलों में पानी भर जाने से इस समय साँपो का घर व सड़क पर आना-जाना लगभग सामान्य है।
जरा सी चूक मृत्यु कारित परिणाम प्रकट कर दे रही है।
ऐसे में उपजिलाधिकारी लम्भुआ श्रीमती वन्दना पाण्डेय सोशल मीडिया व औचक चिकित्सालय निरीक्षण के माध्यम से जागरूकता अभियान छेड़ा है जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है।
सामान्य पड़ताल से पता चला कि कई लोग इसी जागरूकता अभियान से अस्पताल जाकर एंटीवेनम लिये और मौत को मात देते हुए उपजिलाधिकारी मैडम को धन्यबाद कहा!
आज उपजिलाधिकारी श्रीमती वन्दना पाण्डेय ने इस अभियान को निम्न तरीके से गतिमान किया-
१-खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ/भदैया/चांदा को सार्वजनिक स्थलों की साफ़ सफाई व घास जलाने की दवा छिड़काव का निर्देश दिया।
२-नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी लम्भुआ/कोइरीपुर को घास नष्ट करने की दवा छिड़काव व साफ़ सफाई का प्रत्येक वार्डवार निर्देश।
३-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लम्भुआ/भदैया/चांदा में एंटीडोट्स/एंटीवेनम की उपलब्धता हेतु चिकित्सकों को निर्देश।
४-झाड़-फूंक से बचने के लिए सम्पूर्ण तहसील में जागरूकता अभियान व विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से सम्पूर्ण विद्यार्थियों को सजगता भाषण हेतु प्रार्थना सभा पर कार्यक्रम।
उक्त कार्यं के अतिरिक्त श्रीमती वन्दना पाण्डेय (एस. डी. एम.लम्भुआ)ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि जरूरत पड़ने पर इसके रोक-थाम में नाटकीय मंचन भी किया जायेगा साथ ही निवेदन किया कि सभी मच्छरदानी लगा कर सोयें।बरसात में जमीन पर सोने/लेटने से बचें।
बिना टार्च के रात में टॉयलेट/बाथरूम आदि किसी कार्य के लिए न निकलें।
शेष भगवान भोलेनाथ की कृपा से मैं अपने लम्भुआ को अपने परिवार की भांति संभालने का प्रयास करती रहूँगी।

जिला संवाददाता शुभम् कौशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *