उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 मौतों के बाद जागा नगर निगम लखनऊ।
============================
सुशील कुमार शुक्ल
जिला संवाददाता तीखी आवाज, लखनऊ,
_________________________________
2 मौत के बाद लखनऊ नगर निगम के अधिकारियों को शहर में लगे अवैध होल्डिंग और यूनीपोल की याद आई है। नगर निगम की तरफ से मंगलवार को बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया। इसमें आवाज हो फोल्डिंग हटाने के साथ यूनीपोल की गुणवत्ता चेक की गई। नगर निगम ने इकाना स्टेडियम के पास यूनीपोल लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। इसमें अनुबंध नामा एवं मजबूती प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए जाने के कारण संबंधी एजेंसी को काली सूची में डाला गया है। मंगलवार को शहर के मुख्य मार्ग पर अभियान चलाया गया। नगर निगम अब अपने अभियान प्रचार-प्रसार में जुट गया है। जबकि शहर में इकाना स्टेडियम के पास मानक के खिलाफ कैसे यूनीपोल चल रहा था। इसमें नगर निगम के जिम्मेदार क्या कह रहे थे, इसको लेकर के कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नगर निगम की टीम जब लोहिया पथ पर अभियान शुरू किया तो वहां भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। यहां कमजोर स्थित में दो यूनीपोल पाए गए। हालांकि नगर निगम की टीम स्कोर हटवा दिया है। लेकिन अभी तक कैसे चल रहा था, इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी क्या कर रहे थे, इसको लेकर के कुछ नहीं किया गया। नगर निगम के जारी बयान में बताया गया कि मंगलवार को विभिन्न स्थानों से दासी यूनीपोल से फ्लैक्स हटवाए गए। इस दौरान यूनीपोल चलाने वाले कंपनी को नोटिस दिया गया है। इसमें उनसे पूछा गया है कि आप अपना प्रमाण पत्र दिखाएं आपका यूनीपोल मजबूत है। इसमें से लगभग 200 विज्ञापन पटो के प्रमाण पत्र कार्यालय में प्रस्तुत किए जा चुके हैं। शेष विज्ञापन स्ट्रक्चरो को नोटिस प्रेषित करने की बात नगर निगम कर रहा है। इकाना स्टेडियम का यूनीपोल तेज आंधी आने से स्कॉर्पियो गाड़ी पर गिर गया था। हादसे में कानपुर की प्रीति उम्र लगभग 39 वर्ष और उनकी बेटी एंजेल उम्र लगभग 13 वर्ष की मौत हो गई है। जबकि ड्राइवर मोहम्मद सरताज घायल है। उसका राम मनोहर लोहिया में इलाज चल रहा है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई । यूनीपोल स्टेडियम परिसर में ही चबूतरे पर ही नट बोल्ट से कसा हुआ था। बताया जा रहा है कि काफी समय से मरम्मत न होने से इसमें जना गई थी, और कमजोर होने लगा था। सोमवार शाम जब आंधी आई तो भरभरा कर बाहर की ओर गिर गया।