पटेल चौक पर भीषण हादसा,छह लहुलुहान दो गंभीर, अफरातफरी
सुलतानपुर। जनपद के नगरपंचायत कादीपुर पटेल चौक पर अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारते बोलेरो को टक्कर मारी चौराहे पर पटेल चौक पर जा भिड़ा जिसमें दो की हालत गम्भीर बनी है व ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। रात के 10.30 पर सुलतानपुर की ओर से सीमेंट लदे ट्रक सं Up36T7028 ने पान्डेयबाबा के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मारते कस्बे के मोड़ पर कादीपुर पटेल चौक पर पहुंच तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो एक बोलेरो वाहन संख्या Up44A8862 को जोर का टक्कर मार चौक पर स्थित पटेल मूर्ति पर चढ़ गया जिससे चौक का खाका ही बदल गया उक्त घटना में कादीपुर क्षेत्र के मोटरसाइकिल सवार व बोलेरो ड्राइवर गम्भीर अवस्था में चिकित्सालय भेजा गया जिसकी हालत गम्भीर बनी हुई है तथा चार अन्य काफी चोटिल हैं जिनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी शिवम् मिश्रा व प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद हैं वे बचाव कार्य चल रहा है।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल