*कीचड़ पानी मे दबी लाश को कोतवाली प्रभारी अखिलेश सिंह ने स्वयं निकाली*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ कोतवाली अंतर्गत परसरामपुर गांव के पास सडक किनारे गड्ढे मे लाश की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली आम जनता के साथ मिडिया और पुलिस भी मौके पर पहुंची

शव को बाहर निकालना शुरू कर दिया साथ मे दरोगा अरविन्द राम भी पूरा सहयोग किया परसरामपुर निवासी कमलेश चतुर्वेदी,सुरेश चतुर्वेदी भी अपनी पूरी टीम के साथ जूटे रहे
लम्भुआ कोतवाली प्रभारी का सराहनीय कार्य लोगो को देखने को मिला लोगो ने कहा ऐसा कोतवाल देखने को बहुत ही कम मिलते है,शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया, प्रभारी निरीक्षक महोदय ने बताया की मृतक झारखण्ड का निवासी है लेकिन बीसो वर्ष से परिवार जगदीशपुर मे ही रह रहा था पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है