*घर से स्कूल के लिए निकला छात्र, नहीं वापस लौटा घर, परिजनों की बढी चिंताएं*
*************************
शिवपूजन मिश्रा
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.in बदलापुर*
 
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछली गांव निवासी सुमित शुक्ला पुत्र हेमंत शुक्ला, उम्र लगभग 12 वर्ष, दादा राम अछैबर शुक्ला निवासी ग्राम मछली गांव बदलापुर जौनपुर नित्य की भांति दिनांक
29-08-2024 को प्रातः अपने घर से विद्यालय गया परन्तु वापस नही आया , काफी समय बीत जाने के बाद परिजनों द्वारा जिसकी जगह-जगह तलाश की गई । सगे संबंधियों तथा संभावित स्थानों पर से वार्ता की गई परन्तु कोई सुराग नही लगा, थके हारे परिजनों द्वारा जिसकी प्राथमिकी बदलापुर थाने में दर्ज कराई गई है परन्तु अभी तक कोई पता नही चल सका है।
जिस भी व्यक्ति को सुमित शुक्ला के बारे में कहीं भी पता चले तो कृपया दिए गए नम्बर पर सूचना देने की कृपा करें।
मो. 9702775365
8999142661

 
									 
		 
		 
		 
		
Jatashankar Pandey ,Machaligaon Pandit ka pura , Post=Badalapur khurd , Tahsil=Badlapur, District=Jaunpur U.P. Pin code 222141