थाना सिंगरामऊ पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक

*थाना सिंगरामऊ पुलिस की एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक*

****”****************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

 

सिगरामऊ/जौनपुर। महिला सुरक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार 25 अक्टूबर 2025 को थाना सिंगरामऊ क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जनजागरूकता अभियान चलाया गया।

 

थाना प्रभारी सैयद हुसैन मुंतजर के निर्देशन में महिला आरक्षी दीप लता सिंह तथा उनके साथ अन्य महिला आरक्षी सिपाहियों की टीम ने कस्बा सिंगरामऊ क्षेत्र में भ्रमण कर बालिकाओं को एकत्रित किया और उन्हें सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान छात्राओं को पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102 व 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, तथा साइबर अपराध हेल्पलाइन 1930 के बारे में जानकारी दी गई।

 

इसके साथ ही एंटी रोमियो टीम ने बालिकाओं को विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।

 

टीम ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित ये योजनाएं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सुनिश्चित करने के लिए चलाई जा रही हैं। उपस्थित बालिकाओं से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *