*जौनपुर की सोनाली सिंह बनीं यूपी सीनियर महिला T20 टीम की कप्तान*
*क्षेत्र में खुशी की लहर, बधाई देने वालों का तांता*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के लोका पट्टी गांव की बेटी सोनाली सिंह को उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला T20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके घर पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सोनाली सिंह पूर्व प्रधान हरेंद्र सिंह उर्फ सोनू की बेटी हैं। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का गहरा शौक रहा है। गांव के मैदान में अभ्यास से शुरुआत करने वाली सोनाली ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के दम पर राज्य स्तर तक पहुंचने की मिसाल कायम की है।
सोनाली एक शीर्ष क्रम की बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने साज ग्राउंड में प्रशिक्षण प्राप्त किया, जहां से उनके खेल को नई दिशा मिली।
उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। बधाई देने वालों में वार्ड संख्या 82 से जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार श्रवण यादव, उनकी पत्नी सुमन यादव, अध्यापक रविंद्र सिंह, संजय सिंह तथा पूर्व प्रधान गुड्डू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं।
सोनाली की सफलता ने न केवल गांव बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
