महिलाओं / किशोरियों को स्वावलंबी बनाना लक्ष्य
संस्था द्वारा सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित –

प्रसिद्ध सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा महिलाओं / किशोरियों को स्वावलंबी / आत्मनिर्भर बनाने के लिए विगत दो दशकों से अधिक समय से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाते रहे हैं जिसमें मुख्यत: सिलाई -कटाई, ब्यूटीशियन, जरी-जरदोजी, कंप्यूटर ट्रेनिंग, मेडिकल नर्सिंग आदि है।
संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी को हुनरमंद बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण चलाए जा रहे हैं। साथ ही साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत भी फॉर्म भराये गये है। संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती शीला दुबे ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के अंत में सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर सिलाई की प्रशिक्षिका जबीं अख्तर, रागिनी बरनवाल, नेहा सिंह, सौम्या सिंह, नसरीन बनो, फिजा, जूही, एकता, प्रीति मोदनवाल, नगमा, नाजमा, ममता, ज्योति, खुशी, इशरत, प्रतिभा आदि सहित संस्था के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।