*तीन अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश*

*तीन अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश*

अरूण जायसवाल

जौनपुर पुलिस ने अंतरजनपदीय लुटेरे गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश किया है। लाइन बाजार थाना पुलिस, स्वाट टीम और सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार आरोपितों में प्रतापगढ़ निवासी सचिन चौहान (26), जौनपुर के मनीष रजक (27) और प्रयागराज के प्रभाकर सिंह उर्फ आशु सिंह (36) शामिल हैं। इन अपराधियों ने जून में चार वारदातों को अंजाम दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों ने 14 जून को चांदमारी मोहल्ला निवासी शिक्षक नंद किशोर सिंह से 14 जून की सुबह करीब 5 बजे पिस्टल दिखाकर सोने की अंगूठी और चेन लूट ली। 24 जून को प्रयागराज की ज्योति शुक्ला के गले से सोने की चेन छीनी। 28 जून को आजमगढ़ की पुष्पा पटेल से सोने की चेन लूट ली। 27 जून को जौनपुर में गुड़िया अग्रहरी के गले से भी सोने की चेन छीन ली। लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

टीम में स्वाट टीम प्रभारी के.के. सिंह, डेल्टा प्रभारी प्रवीण कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी मनोज ठाकुर और चौकी प्रभारी अरविंद कुमार यादव शामिल थे। सभी को मुखबिर की सूचना पर पालपुर तिराहा के पास से आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सभी लूट के मामलों का सफल अनावरण करते हुए लूटा गया माल भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *