*प्रतापगढ़ / नगर पंचायत ढकवा दो बाइक की जबरजस्त टक्कर 5 लोग घायल*
*आसपुर देवसरा पुलिस की तत्परता से सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल सभी लोग सुरक्षित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर रोड पर दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कुल पांच लोग घायल हुए अमित उम्र 34 साल पुत्र राजनाथ विश्वकर्मा ,राजनाथ विश्वकर्मा उम्र 57 साल पुत्र सीताराम विश्वकर्मा,
 यह दोनों पिता पुत्र निवासी ऊदपुर गेलवा थाना बदलापुर जौनपुर से निमंत्रण खाने नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर गांव जा रहे थे । और दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग पप्पू पुत्र हरदेव निषाद निवासी शाहपुर थाना बदलापुर जौनपुर , व श्री राम पुत्र राम अभिलाख निवासी तुरकौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, और साथ में तीसरे व्यक्ति बाबूराम पुत्र खेदु निवासी सोनावा थाना चांदा जनपद
 यह दोनों पिता पुत्र निवासी ऊदपुर गेलवा थाना बदलापुर जौनपुर से निमंत्रण खाने नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर गांव जा रहे थे । और दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग पप्पू पुत्र हरदेव निषाद निवासी शाहपुर थाना बदलापुर जौनपुर , व श्री राम पुत्र राम अभिलाख निवासी तुरकौली थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ़, और साथ में तीसरे व्यक्ति बाबूराम पुत्र खेदु निवासी सोनावा थाना चांदा जनपद सुलतानपुर यह तीनों एक बाइक से बांगर थाना करौदी सुल्तानपुर शादी समारोह में जा रहे थे ।कि नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर रोड पर पुल से 1 किलोमीटर पहले दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हुई जिससे पिता पुत्र सहित कुल पांच लोग घायल हो गए । सूचना पर नगर पंचायत ढकवा चौकी बीट सिपाही अजीत चौहान व नंदकिशोर मौके पर पहुंच कर तुरंत पीड़ितों को प्राइवेट गाड़ी करके नगर पंचायत ढकवा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। सवाल यह उठता है।
 सुलतानपुर यह तीनों एक बाइक से बांगर थाना करौदी सुल्तानपुर शादी समारोह में जा रहे थे ।कि नगर पंचायत ढकवा इब्राहिमपुर रोड पर पुल से 1 किलोमीटर पहले दोनों बाइक में जोरदार टक्कर हुई जिससे पिता पुत्र सहित कुल पांच लोग घायल हो गए । सूचना पर नगर पंचायत ढकवा चौकी बीट सिपाही अजीत चौहान व नंदकिशोर मौके पर पहुंच कर तुरंत पीड़ितों को प्राइवेट गाड़ी करके नगर पंचायत ढकवा के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। सवाल यह उठता है।
*दुर्घटना में घायल हुए लोगों को देखें नहीं अस्पताल पहुंचाए आप के प्रयास से किसी का जीवन बच सकता है।*
मानवता नाम की चीज इतनी मर चुकी है वहां पर लोगों की भीड़ जमा रही । सब एक दूसरे को केवल देख रहे थे । फोटू खींचेंगे वीडियो बनाएं लेकिन कोई उठाकर या गाड़ी करके अस्पताल पहुंचाने का जहमत नहीं लिया। जिस पुलिसिंग के ऊपर लोग उंगली उठाते हैं। आज के दौर में अगर पुलिस न रहे तो घायल आदमी रोड पर ही मर जाए कोई उसे अस्पताल पहुंचने वाला भी तैयार नहीं होता है। आसपुर देवसरा थाना के दोनों सिपाही अजीत चौहान व नंदकिशोर जिस बहादुरी से इब्राहिमपुर रोड को सुचारू रूप से आवागमन चालू करने के साथ-साथ सतर्कता दिखाते हुए प्राइवेट गाड़ी करके पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया वह काबिले तारीफ था और लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 
									 
		 
		 
		