*प्रतापगढ़ / थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में अपराधियों पर ताबक तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में मचा हड़कम्प*

*पुलिस चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्वेक्षण में थाना प्रभारी आसपुर देवसरा धीरेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गणेशदत्त पटेल मय हमराह उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक राजन कुमार बिन्द, महिला उपनिरीक्षक दिव्या सिंह, हेड कांटेबल भानु प्रताप सिंह, कांस्टेबल कैलाश यादव, कांस्टेबल शिवम सिंह मय चालक कांस्टेबल ज्वाला सिंह द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व चोरी की मोटर साइकिल के साथ 03 अभियुक्तों 1- आयुष सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह निवासी रसूलपुर मानापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़, 2 – विपिन यादव पुत्र स्व0 रामबहाल यादव निवासी ग्राम नीमा गोपालपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ, 3–सक्षम पाण्डेय पुत्र सुनील पाण्डेय निवासी सोनावा थाना चाँदा सुल्तानपुर को थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रान्तर्गत नरवारी मोड़ ग्राम नरवारी के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष धीरेंद्र ठाकुर ने बताया अभियुक्तों के विरुद्ध जौनपुर, सुल्तानपुर, और प्रतापगढ़ में पूर्व में कई अभियोग पंजीकृत है। अपराधी कोई भी हो चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएगी!