*प्रतापगढ़ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही में 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार*

अनिल मिश्र

प्रतापगढ़ में एसटीएफ लखनऊ और हथिगवां पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश अरविंद कुमार दुबे उर्फ पूजा को हथिगवां क्षेत्र के बरौंधा गांव स्थित एक प्रसिद्ध चाट ढाबे से धर दबोचा। अरविंद कुमार दुबे लीलापुर का निवासी है।इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 5 मामले शामिल हैं। लीलापुर में एक विवाद के दौरान आरोपी ने एक व्यक्ति के सिर में गोली मार दी थी, जिसके बाद लालगंज थाने में तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस गिरोह का एक अन्य सदस्य पहले ही गिरफ्तार होकर जेल में बंद है।पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा इस खतरनाक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसटीएफ यूनिट लखनऊ की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और मुखबिर तंत्र का सफल उपयोग करते हुए इस अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *