*दश दिन बाद नहर में मिला पति का शव*
तीखी आवाज़
रिपोर्टर. प्रेम शर्मा

जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र अंतर्गत मलूकपुर गांव में एक दलित दम्पति की करेंट से मौत के मामले में 56 वर्षीय किस्मती देवी का शव घटना के 9 दिन बाद सोमवार को सेखाहीं गांव के पास नहर में मिला| और घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने पति राम चरित्रर का शव सरपतहां क्षेत्र के अढ़नपुर तिवारी बस्ती के पास शारदा सहायक नहर के पास से बरामद किया है|
आपको बताते चलें कि जब दंपती अपने घर से 500 मीटर दूर खेत में सिंचाई करने के लिए गए थे |जांच में सामने आया कि पूर्व प्रधान कमलेश सिंह और उनके भाइयों के खेत में लगी बिजली की बाड़ से दोनों की मौत हो गई थी |आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए उन्हें वाहन में लाद कर सरपतहां थाना क्षेत्र के बासूपुर गांव की नहर में फेंक दिया था |पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान कमलेश सिंह और उनके भाई अखिलेश सिंह को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था | मंगलवार को पुलिस ने एक और आरोपी सुनील सिंह को ब्लॉक मुख्यालय के पास से गिरफ्तार किया है |आरोपी अकबरपुर का रहने वाला है| पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद उसे भी न्यायालय में पेश किया| दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|