सिगरामऊ थाना क्षेत्र के, बछुआर ग्राम पंचायत के पास, अनियंत्रित बोलेरो, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई 2 की मौत, 5 बाराती घायल जिला अस्पताल रेफर

सिगरामऊ थाना क्षेत्र के, बछुआर ग्राम पंचायत के पास, अनियंत्रित बोलेरो, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई 2 की मौत, 5 बाराती घायल जिला अस्पताल रेफर

*****************************

शिवपूजन मिश्रा

*संवाददाता – तीखी आवाज 24.com बदलापुर*

सिगरामऊ थाना क्षेत्र के बछुआर ग्राम पंचायत के पास N. H. 731 पर, बीती रात महाराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली ग्राम पंचायत से बारात से वापस लौट रहे बारातियों से भरी एक बोलोरो गलत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें दो बाराती दीपक व राहुल निषाद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा पांच बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए, सभी घायलों को C. H. C. बदलापुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने प्रथम इलाज कर हालत गंभीर देखते हुए पांच घायल बाराती आशीष, गोलू, राजेश, इम्तियाज, राजन को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने बोलेरो में आग लगा दी ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। आपको बताते चलें की बारात प्रतापगढ़ जनपद के छतौना ग्राम पंचायत से महाराजगंज थाना क्षेत्र के केवटली ग्राम पंचायत में गई थी।

One thought on “सिगरामऊ थाना क्षेत्र के, बछुआर ग्राम पंचायत के पास, अनियंत्रित बोलेरो, ट्रैक्टर ट्राली से टकराई 2 की मौत, 5 बाराती घायल जिला अस्पताल रेफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *