तेज रफ्तार टैम्पो पलटने से चालक सहित पांच लोग घायल

तेज रफ्तार टैम्पो पलटने से चालक सहित पांच लोग घायल:-
———————————————————–
तीखी आवाज़
संवाददाता- प्रेम शर्मा
शाहगंज- जौनपुर
बुधवार 31 जनवरी 2024
शाहगंज थाना अंतर्गत मड़वा गांव के समीप तेज रफ्तार टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया| जिसमें बैठे हुए पांच लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने उक्त घायलों को इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया| खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा डंंड़वा गांव निवासी 35 वर्षीय रोशन सिंह पुत्र जीत नारायण सिंह अपनी मां 60 वर्षीय माधुरी सिंह पत्नी जीत नारायण सिंह व14 वर्षीय ज्योति, 10 वर्षीय गौरी पुत्रीगण रोशन सिंह सोमवार की रात टैम्पो से शाहगंज रेलवे स्टेशन पर कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आ रहे थे | लेकिन तेज रफ्तार टैम्पो मड़वा गांव के निकट पलटने से चालक 42 वर्षीय बद्रीनाथ भी गंभीर रूप से घायल हो गया | मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *