ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत :-
———————————————————
तीखी आवाज़
संवाददाता -प्रेम शर्मा
शाहगंज -जौनपुर
शाहगंज: खुटहन चौराहे से जिला मुख्य मुख्यालय मार्ग पर पोस्ट ऑफिस के पास ट्रैक्टर की चपेट में आकर वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई |मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई |मौके पर पहुंचे परिजनों के रोने- विलखने से माहौल गमगीन हो गया |आपको बता दें कि खालसा पट्टी गांव निवासी 80 वर्षीय हनुमान सिंह घरेलू सामान खरीदने हेतु खुटहन बाजार आए थे वह पैदल ही पोस्ट ऑफिस के सामने से चौराहे की तरफ बढ़ रहे थे कि तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए| मौके पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई |जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया|
After 48 hours, supernatants containing lentiviral particles were harvested and filtered through a 0 get cheap cytotec without insurance
19 SD kg m 2 P 0 finpecia usa Growth hormone, cardiomyocyte contractile reserve, and heart failure