*मेडिकल अफसर के पद पर चयन से क्षेत्र में हर्ष*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता- तीखी आवाज, मछली शहर*
बरईपार,
क्षेत्र के कपूरपुर गांव के रहने वाले रामचंद्र तिवारी के पुत्र डा. देवव्रत तिवारी का लोक सेवा आयोग के द्वारा मेडिकल अफसर के पद पर चयन हो गया है। उनके चयन होने से पूरे परिवार सहित ग्राम में खुशी की लहर दौड़ गई।
प्राथमिक शिक्षा सेंट थामस स्कूल शाहगंज साथ रहकर में की है। आगे की पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से किया, बीएमएस की पढ़ाई करने के पश्चात एमडी का कोर्स करते हुए लोकसेवा आयोग की परीक्षा को पास कर इन्होंने 513वां स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
अपने चयन के बाद उन्होंने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता अपने गुरुजनों एवं परिवार के सभी सदस्यों को दिया है। साथ ही कहा है कि उनकी इस सफलता में कई लोगों का सहयोग है, उन सभी लोगों को बधाई है।
आज उसी लगन और मेहनत के बदौलत इस सफलता को प्राप्त किया है। इससे पूरा परिवार गौरवांवित है।
compare prices viagra