डायट जौनपुर में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (SEAS 2023) हुआ संपन्न

डायट जौनपुर में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (SEAS 2023) हुआ संपन्न

स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों आज सम्पन्न हुआ । नेशनल काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता कर रहे उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा भारत सरकार तथा एनसीईआरटी के सहयोग से संपन्न हुआ है l यह बहुत ही महत्वपूर्ण सर्वे है, यह परीक्षा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए ज्ञान का विश्लेषण करने के लिए है ताकि छात्र की दक्षताओं का विकास करने के लिए नीति निर्माण किया जा सके। स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे को परख परीक्षा का नाम दिया गया है। परीक्षा में जिले के 1547 स्कूलों को सैंपल्ड किया गया था जिसमें 1703 एफ.आई तथा 79 ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए थे। परख परीक्षा आधारित सर्वे में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों को शामिल किया गया है। इन स्कूलों में हिन्दी मीडियम अंग्रेजी मीडियम और उर्दू मीडियम से कक्षा 3, 6, तथा 9 के छात्रों व उनके शिक्षकों और स्कूलों का आंकलन किया जाएगा। इसमें छात्रों को भाषा और गणित की दक्षताओं की सम्प्राप्ति का आंकलन किया जाएगा। यह सर्वे आज 03 नवंबर 2023 को पूरे प्रदेश के चिन्हित स्कूलों में ओ.एम.आर शीट पर आयोजित हुआ। जनपद में इसे संपन्न कराने के लिए डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। जनपद स्तर पर चार सहायक समन्वयक भी नामित किए गए हैं, जिसमें डायट के दो प्रवक्ता, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा तथा वरुण कुमार यादव, जिला समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और एक जिला समन्ययक एमआईएस को शामिल किया गया है। जिले स्तर पर जिला अधिकारी महोदय द्वारा 6 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट पर्यवेक्षक के रूप में लगाए गए थे l ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी को ब्लाक समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा के भौतिक पर्यवेक्षक के तौर पर डी.एल.एड प्रशिक्षुओं और शिक्षकों को लगाया गया l इस कार्य में प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री लालजी यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. रवीन्द्र नाथ यादव, सर्वे कोकोऑर्डिनेटर श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा तथा वरुण कुमार यादव, समस्त डायट प्रवक्ता, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त ब्लॉक लेवल कोऑर्डिनेटर, समस्त डीसी समस्त एफ आई की सक्रिय भूमिका रही l

2 thoughts on “डायट जौनपुर में स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे (SEAS 2023) हुआ संपन्न

  1. Щ‚ЩЋШ§Щ„ЩЋ Щ‚ЩЏЩ„Щ’ШЄЩЏ ШўЩ„Щ„Щ‘ЩЋЩ‡Щђ Priligy Intelligence provided by the French government suggests there is something in the order of 1, 000 tonnes of agent in total a mix of sulphur mustard, VX and sarin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *