टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी ने पोषाहार किट बांटा

टीबी मरीजों को ठाकुरबाड़ी ने पोषाहार किट बांटा

जौनपुर,


प्रधानमंत्री टीबीमुक्त भारत अभियान योजना के तहत गुरुवार को सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए टीबी मरीजों को सिंगरामऊ स्थित संस्था के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर पोषाहार किट का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने मरीजों की हौसला अफजाई करते हुए उनसे उनके स्वास्थ्य तथा दवा मिलने की स्थितियों आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने 2025 तक टीबीमुक्त भारत का संकल्प दोहराया।


संस्था की प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया की टीबी रोगियों को पोषाहार आहार वितरण के साथ-साथ फॉलोअप लिया जाता है। उन्हें न्यूट्रीशनल सपोर्ट के साथ -साथ वोकेशनल सपोर्ट भी दिया जाता है। इससे मरीजों के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। सरकार ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से हर गांव को टीबी मुक्त करने की योजना बनाई है। यह कार्य शुरू भी हो चुका है। समाज को टीबीमुक्त बनाने के लिए सबके सहयोग की जरूरत है। उन्होंने बताया संस्था ने जौनपुर के अलावा बिहार में भी 21 टीबी मरीजों को गोद लिया है। उन्हें नियमित रूप से पोषाहार दिया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्था की कोषाध्यक्ष शीला दुबे, उपाध्यक्ष विभा सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सिंगरामऊ के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ अभिषेक वर्मा, सीएल निगम, बदलापुर के एसटीएस तरुण कुमार, मनोज त्रिपाठी, अजय तिवारी, अर्चना त्रिपाठी, लालमणि मिश्रा, मंजू सिंह, सत्यजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *