जौनपुर में ऋषि यमदग्नि पार्क का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

*जौनपुर में ऋषि यमदग्नि पार्क का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी*

 

*NH परियोजनाओं के लोकार्पण का भी देंगे उपहार*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जौनपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही जौनपुर आगमन करेंगे। वे यहां निर्माणाधीन ऋषि यमदग्नि पार्क के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने मार्च या अप्रैल माह में उपलब्ध तिथि देने पर सहमति जताई है। यह जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं जौनपुर लोकसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने बुधवार को गडकरी से हुई अपनी मुलाकात के बाद दी।

 

बैठक के दौरान गडकरी ने जौनपुर जनपद में चल रही लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में स्वयं उपस्थित रहने का आश्वासन दिया। इससे जिले को सड़क विकास के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

इसके अलावा, सड़क परिवहन मंत्री ने जौनपुर की दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण की मांग पर भी सहमति जताई। पहली सड़क मछलीशहर–बरईपार तेजी बाजार–कलिंजरा मार्ग, जो दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ती है; और दूसरी सड़क प्रयागराज–गोरखपुर मार्ग जो मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, बदलापुर और शाहगंज होते हुए गुजरती है।

इन दोनों प्रस्तावों को कृपाशंकर सिंह एवं बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से रखा था।

 

स्थानीय स्तर पर गडकरी की सहमति को जौनपुर के लिए बड़े विकासात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *