जौनपुर में कोडीन कफ सिरप कांड: मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता को रिमांड पर लेने की तैयारी

*जौनपुर में कोडीन कफ सिरप कांड: मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता को रिमांड पर लेने की तैयारी*

 

जौनपुर। कोडीनयुक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के बड़े मामले में जौनपुर पुलिस अब मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जौनपुर पुलिस सोनभद्र पुलिस से समन्वय स्थापित कर रही है, क्योंकि भोला कई जिलों में वांछित सूची में शामिल है।

 

मामले से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, कोडीनयुक्त कफ सिरप प्रकरण में जौनपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला प्रसाद जायसवाल दोनों को नामजद किया गया है। जिस शैली ट्रेडर्स के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध कारोबार हुआ, वह भोला के नाम पर पंजीकृत है।

 

कुछ दिन पहले औषधि निरीक्षक की जांच में खुलासा हुआ था कि जनपद की 14 फर्मों ने करीब 42.50 करोड़ रुपये का अवैध कारोबार किया। औषधि निरीक्षक की तहरीर पर 21 नवंबर को कोतवाली में दर्ज मुकदमे में 12 फर्म संचालकों समेत वाराणसी निवासी शुभम और भोला प्रसाद के नाम शामिल किए गए थे।

 

पुलिस के अनुसार, भोला प्रसाद को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है। सोनभद्र पुलिस से बातचीत के आधार पर न्यायालय में प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया जाएगा।

 

उधर, मामले की जांच कर रही एसआईटी सक्रिय है। अब तक पांच खातों को फ्रीज किया जा चुका है, जबकि अन्य पांच खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई मंगलवार को पूरी की गई। अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में यह पूरी प्रक्रिया भी पूर्ण हो जाएगी।

 

जांच एजेंसियों की सख्ती से मामला लगातार तेजी पकड़ रहा है, और पुलिस अवैध दवा कारोबार की पूरी श्रृंखला को उजागर करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *