जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने प्रधान मंत्री की मन की बात बूथ संख्या 78 दुमदुमा पश्चिम सेक्टर ईशा पुर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात सुनने के बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि मन की बात सुनने से कार्यकर्ताओं मै एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को अपने ”मन की बात” कार्यक्रम के जरिए संबोधित किया यह मन की बात कार्यक्रम का 128वां एपिसोड था पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया, कुछ दिन पहले ही 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ वंदेमातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई। 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ। इसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण हुआ। कुछ दिन पहले ही मैंने हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन MRO facility का उद्घाटन किया है। Aircrafts की Maintenance, Repair and Overhaul के Sector में भारत ने ये बहुत बड़ा कदम उठाया है। पिछले हफ्ते मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान INS ‘माहे’ को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया। पिछले ही हफ्ते भारत के Space Ecosystem को Skyroot के Infinity Campus ने नई उड़ान दी है। ये भारत की नई सोच, Innovation और Youth Power का प्रतिबिंब बना है।
