रामलला के पड़ोसी मुस्लिम परिवार ने खोला दिल: “मोदी जी का एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे

*रामलला के पड़ोसी मुस्लिम परिवार ने खोला दिल: “मोदी जी का एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे!”*

सुशील कुमार शुक्ला

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से सटी जमीन के मालिक नूर आलम ने एएनआई से खास बातचीत में कहा, “हम पीढ़ियों से यहीं रह रहे हैं। हमें भगवान श्रीराम के पड़ोसी के तौर पर भी जाना जाता है। इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिलना हमारा सौभाग्य है। हम जरूर जाएंगे। इतिहास लिखा जा रहा है और हम इसके साक्षी बनेंगे। ऐसे पल जिंदगी भर याद रहते हैं।” 42 साल के नूर आलम ने अपनी आंखों देखी अयोध्या की बदलती सूरत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन के 42 सालों में मैंने अयोध्या को कई रूपों में देखा है। कभी हम सोच भी नहीं सकते थे कि हमारी अयोध्या इतनी भव्य हो जाएगी। आज पूरी दुनिया में अयोध्या का नाम लिया जाता है। इसका सारा श्रेय हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जाता है।”

*”मोदी जी का एहसान कभी नहीं भूलेंगे”*

नूर आलम ने आगे कहा, “इतने छोटे से शहर में कभी हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होगा, रामपथ जैसी चौड़ी सड़कें होंगी और इतना शानदार रेलवे स्टेशन बनेगा। पहले यहां के लोग दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, गुजरात व्यापार करने जाते थे, लेकिन आज उन शहरों के लोग यहां व्यापार करने आते हैं। हम उनके एहसान कभी नहीं भूलेंगे। रामलला के पड़ोसी होने का गर्व शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। आज अयोध्या में हर कोई खुश है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *