*नेशनल प्लेयर हार्दिक की दर्दनाक मौत, प्रैक्टिस के दौरान गिरा पोल*
सुशील कुमार शुक्ला
हरियाणा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। मंगलवार को रोहतक के लाखन माजरा स्थित एक खेल के मैदान में बास्केटबॉल अभ्यास के दौरान एक 16 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हार्दिक की लोहे का पोल गिरने से दुखद मौत हो गई यह दुखद घटना मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे हुई। हार्दिक उस समय बास्केटबॉल कोर्ट पर अकेले अभ्यास कर रहे थे। उन्होंने बास्केट पोल से लटकने का प्रयास किया, लेकिन अस्थिर दिख रहा लोहे का भारी-भरकम पोल अचानक मुड़कर सीधे उनके सीने और सिर पर गिर गया। हुप (जाली) और बैकबोर्ड का पूरा ढांचा नीचे आया, जिसके वजन के नीचे हार्दिक दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
