अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत*

प्रेम शर्मा

वाराणसी फूलपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर टेंढ़वा पुल के पास शनिवार देर रात करीब एक बजे हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों जौनपुर के निवासी थे। जौनपुर थाना क्षेत्र के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के बैजापुर निवासी 27 वर्षीय अमन सिंह पुत्र मुरारी सिंह और 20 वर्षीय प्रीतम सिंह पुत्र शीतल सिंह दोनों युवक अपाचे बाइक से वाराणसी में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।तभी किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना पर बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह और इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह मौके पर पहुंचे पुलिस दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिन्डरा ले गई |जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए शिवपुर स्थित मर्चरी हाउस भेज दिया| पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *