*रविवार को एसआईआर के लिए खोले जाने थे परिषदीय विद्यालय,कई में लटका मिला ताला*
प्रेम शर्मा
जौनपुर में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को सभी विद्यालयों को खोलने का आदेश दिया था। यह आदेश बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से संबंधित कार्यों के लिए दिया गया था, जिसमें शिक्षकों को उपस्थित रहकर सहयोग करना था।बक्शा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय उमरपुर में ताला लगा मिला और कोई भी अध्यापक मौजूद नहीं था।
इसी तरह, सिकरारा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सरायचंद और प्राथमिक विद्यालय हरिबल्लमपुर भी बंद पाए गए। सिरकोनी स्थित मखूदपुर प्राथमिक विद्यालय भी बंद मिला। अन्य स्थानों पर विद्यालय खुले रहे।
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में ईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), एईआरओ (सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी), खंड शिक्षा अधिकारी और नोडल अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा था कि जिन बूथों पर गणना प्रपत्र संग्रहण के बाद डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया धीमी है, उसे तेज किया जाए। सभी अधिकारियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कार्य की निगरानी करनी थी।
डॉ. दिनेश चंद्र ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश दिए थे, चेतावनी दी थी कि उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में, जानकारी लेने पर बीएसए डॉ. गोरख नाथ पटेल ने कहा कि जहां भी विद्यालय बंद पाए जाएंगे, वहां खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट लेकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
