*प्रतापगढ़ में वकील परिषद का। हुआ शपथ समारोह सभी आला अधिकारी रहे उपस्थित*
*अधिवक्ताओं को पुरानी गरिमा वापस लाने के लिए सोचना होगा – मंजू रानी न्यायमूर्ति*
अनिल मिश्र 
प्रतापगढ़। वकील परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्रमती मंजू रानी चौहान ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें और बधाई देते हुए कहा कि मैं प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं की आभारी हूँ जिन्होंने मुझे यहाँ आने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि किसी विवाद के समाधान हेतु आपस में संवाद बनाये रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ से मेरा पारिवारिक रिश्ता है मेरा मायका यहीं है।
मैं स्वयं वकालत क्षेत्र से हाई कोर्ट तक पहुंची हूँ। प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं की प्रशंसा करते हुए न्यायमूर्ति ने कहा कि यहाँ नये और पुराने पदाधिकारियों में मैंने अच्छा सामंजसय देखा है किसी भी आयोजन को वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी मिलकर सफल बनाते हैं। उन्होंने प्रतापगढ़ की सराहना करते हुए कहा कि यहाँ के बारे में कहावत है कि न सौ पढ़ा न एक प्रतापगढ़ा। उन्होंने अधिवक्ताओं की सफलता के लिए कहा कि सफल वकील वही होता है जो अच्छी तैयारी के साथ न्यायलय में अपने वादकारी का पक्ष रखता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पुराने संस्कारों को नहीं भूलना चाहिए पुरानी गरिमा को वापस लाने के लिए अधिवक्ताओं को सोचना होगा। वकील से अधिक सामाजिक कोई नहीं होता है,
अधिवक्ता को अपने धर्म का पालन ईमानदारी से करना चाहिए। व्यवसाय के लिए ही वकालत नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी देवेन्द्र प्रकाश ओझा ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश राजीव कमल पाण्डेय ने करते हुए कहा कि मैं चाहूंगा कि मेरे कार्यकाल में अधिवक्ता जब न्यायालय में उपस्थित हों तो चेहरे पर प्रसन्नता की झलक दिखाई पड़े। मेरा पूर्ण सहयोग अधिवक्ताओं के साथ रहेगा। समारोह को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यहाँ के अधिवक्ताओं का प्रशासन को पूर्ण सहयोग मिलता है अधिवक्ताओं और प्रशासन के बीच संवाद हीनता की स्थिति नहीं आती है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए दोनों पक्ष के बीच संवाद बना रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर हमेशा सजग रहेगा। कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष इन्दु भाल मिश्रा और निवर्तमान अध्यक्ष आनन्द पाण्डेय, आशीष पाण्डेय महामंत्री, देवानंद त्रिपाठी, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी, जिला बार बार एसोसिएशन, जूनियर एसोसिएशन, सहित अन्य अधिवक्ता संगठनों के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।
