पारिवारिक विवाद में कलियुगी पिता ने डेढ़ वर्ष की बेटी को गोमती नदी में फेंका, तलाश जारी

*पारिवारिक विवाद में कलियुगी पिता ने डेढ़ वर्ष की बेटी को गोमती नदी में फेंका, तलाश जारी*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

 

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के टंडवा गाँव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ पारिवारिक विवाद के चलते एक पिता ने अपनी मात्र डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी को गोमती नदी में फेंक दिया। घटना से पूरे गाँव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

 

जानकारी के अनुसार टंडवा गाँव निवासी अशोक विश्वकर्मा का सुबह घरेलू विवाद को लेकर परिजनों से झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने अपनी नन्ही बेटी को टंडवा घाट से नदी में धक्का दे दिया। घटना की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई।

 

सूचना पाकर सीओ केराकत, कोतवाली प्रभारी व थानागद्दी चौकी प्रभारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और मल्लाहों की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कराई। पुलिस ने बताया कि खोज अभियान तेज कर दिया गया है तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया है।

 

स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं और बच्ची की सुरक्षित बरामदगी की कामना कर रहे हैं। ग्रामीणों में आरोपी पिता के प्रति भारी रोष देखने को मिला।

 

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी अशोक विश्वकर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने पारिवारिक विवादों के खतरनाक परिणामों को एक बार फिर उजागर किया है।

 

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में संयम बनाए रखें और किसी भी विवाद का समाधान संवाद और समझदारी से निकालें। उधर, बच्ची की तलाश लगातार जारी है और गाँव सहित पूरे क्षेत्र में उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थनाएँ की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *