*सिगरामऊ पुलिस का चेकिंग अभियान अनवरत जारी*
*संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच पूरी तरह चौकसी*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर सिगरामऊ पुलिस द्वारा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से व्यापक चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को सिगरामऊ थाना प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतज़र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के रजनीपुर ,हरिहरपुर ,क्रॉसिंग व सिगरामऊ कस्बे में दोपहिया व चारपहिया वाहनों के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की जा रही है

चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलने वाले, दोपहिया पर तीन सवार, तथा संदिग्ध गतिविधियों में शामिल प्रतीत हो रहे लोगों को रोककर उनके वाहनों की डिग्गी व आवश्यक कागजातों की सख्ती से जांच की गई।
प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुंतज़र ने बताया कि कई दो पहिया और चार पहिया वाहनों को कस्टडी में लिया गया है विभिन्न चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थान पर लगातार नजर रखी जा रही है उन्होंने बताया कि दिल्ली में हुई घटना को देखते हुए पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है इस चेकिंग अभियान से अपराधों पर प्रभावी रोक लगेगी।
पुलिस की इस मुस्तैदी से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है। समाचार संकलन तक चेकिंग अभियान जारी है।
