थाना सिंगरामऊ पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को आलाकतल सहित किया गिरफ्तार

*थाना सिंगरामऊ पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को आलाकतल सहित किया गिरफ्तार*

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ (जौनपुर)। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिंगरामऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक सैयद हुसैन मुन्तजर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तीन वांछित अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त आलाकतल सहित गिरफ्तार किया।

 

मुखबिर की सूचना पर रजनीपुर हाईवे से गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सुधाशू उर्फ सुनील यादव (29), केदारनाथ यादव (56) और शिवानी यादव (27), तीनों निवासी ग्राम कछौरा थाना सिंगरामऊ के रूप में हुई है।

 

यह गिरफ्तारी मु०अ०सं० 156/2025 धारा 103(1)/191(2)/191(3)/118(1)/333/115(2)/352/351(2) बीएनएस से संबंधित मामले में की गई। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को समय लगभग 08:18 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

उधर, मारपीट की घटना में मृतका केवला देवी (85 वर्ष) का अंतिम संस्कार गोमती नदी के तट इमलिया घाट पर कर दिया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *