*इच्छापूर्ति मंदिर परिसर में सम्मान समारोह आयोजित*
*********************
*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*
सिंगरामऊ (जौनपुर)। क्षेत्र के पहितियापुर गाँव स्थित इच्छापूर्ति हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक कैप्टन सी.एल. दुबे ने लगभग दो सौ ग्रामीणों को अंगवस्त्र एवं कंबल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत ग्रामीणों को लड्डू खिलाकर मुँह मीठा कराने से हुई। मुख्य अतिथि कैप्टन दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन ग्रामीणों के साथ आपसी सौहार्द एवं सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक स्थल पर समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। समाज के हर वर्ग के बीच समरसता बनाए रखना आवश्यक है। ग्रामीणों का स्नेह और आशीर्वाद हमें सेवा कार्यों के लिए निरंतर प्रेरित करता है।
समारोह की अध्यक्षता तारा दुबे ने की, जबकि संचालन पूर्व प्रधान विपिन पांडेय ने किया। मंदिर के पुजारी दिलीप कुमार शुक्ला ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान दीपचंद्र, कोटेदार प्रिंस दूबे, माधवेन्द्र मिश्रा, संदीप दूबे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
