दो बच्चों की मां ने युवक का प्राइवेट पार्ट चाकू से काटा

*दो बच्चों की मां ने युवक का प्राइवेट पार्ट चाकू से काटा*

प्रेम शर्मा

जौनपुर जिले में सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहा गांव में एक ऐसी घटना हुई है जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। देर रात गांव के एक घर से अचानक चीख-पुकार की आवाजें गूंजीं, और जब लोग वहां पहुंचे तो नज़ारा देखकर उनके होश उड़ गए।एक 22 वर्षीय युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा तड़प रहा था। बाद में पता चला कि उस पर गांव की ही एक शादीशुदा महिला ने चाकू से हमला किया है, वह भी सीधे उसके प्राइवेट पार्ट पर।

आपको बता दें कि मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के डकहा गांव का है। बताया जा रहा है कि दो बच्चों की मां ने मंगलवार की देर रात गांव के एक युवक को अपने घर बुलाया था। कुछ देर बाद महिला ने किसी वजह से अचानक उस पर हमला बोल दिया और चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि युवक लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा और तड़पने लगा। जब उसकी चीखें आसपास के लोगों ने सुनीं तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई। घायल युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति अहमदाबाद में नौकरी करता है और वह अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती है। ग्रामीणों के बीच यह चर्चा है कि दोनों के बीच पहले से पहचान थी और संभवतः किसी निजी विवाद या अवैध संबंध की वजह से यह हिंसक झगड़ा हुआ होगा। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया। शाहगंज के डीएसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया, डकहा गांव में एक महिला ने गांव के ही युवक को बुलाकर चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया। घायल युवक की हालत नाजुक है, उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *