*अजीबोगरीब शादी,75 साल का दूल्हा ,35 की दुल्हन*
*सुहागरात पर ही दूल्हे की मौत, शादी के दूसरे दिन मचा कोहराम*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। क्षेत्र के कुछमुछ गांव में हुई एक अजीबोगरीब शादी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां 75 वर्षीय संगरू राम ने 35 साल की महिला से शादी रचाई, लेकिन शादी के अगले ही दिन उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, संगरू राम की पहली पत्नी का निधन करीब एक वर्ष पूर्व हो गया था। नि:संतान होने के कारण परिजनों ने उन्हें दूसरी शादी से मना किया, लेकिन उन्होंने जलालपुर क्षेत्र की महिला से कोर्ट मैरिज कर मंदिर में विवाह कर लिया। महिला की भी यह दूसरी शादी थी और उसके पहले से तीन बच्चे हैं।
परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह संगरू राम अचानक अस्वस्थ हो गए। दुल्हन मनभावती ने बताया कि जैसे ही पति बिस्तर पर लेटे, उनकी गर्दन झूल गई और हालत बिगड़ने लगी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजों ने अंतिम संस्कार रोकने की बात कही है। उनका कहना है कि वे दिल्ली से लौटकर ही अंत्येष्टि करेंगे और मौत के कारण संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।
