*प्रतापगढ़ थाना आसपुर देवसरा क्षेत्रांतर्गत स्वयं की किडनैपिंग की झूठी सूचना देने वाले युवक के ऊपर हुआ मुकदमा दर्ज*
*थाना अध्यक्ष विजेंद्र सिंह की तत्परता से महज 10 घंटे में युवक हुआ बरामद झूठी सूचना पर होगी कार्यवाही*
प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत नगर पंचायत ढकवा नीमा के रहने वाले विकास उर्फ नरेन्द्र सरोज पुत्र रामभूलन द्वारा एवीएटर गेम खेलकर 27000 रु0 हारकर खुद को छिपा देने एवं पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने दोस्तों के माध्यम से परिवार वालों द्वारा अपहरण की सूचना 3 बजे के आसपास पुलिस को दी गई जिसमें बताया गया कि ब्लैक स्कॉर्पियो से कुछ लोग आए और उठा ले गए अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा विजेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक शिवम त्रिपाठी पुलिस कर्मियों के साथ जांच पड़ताल में जुट गए सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। दोस्तों से लेकर परिवार वालों के मोबाइल की जांच की गई। जांच पड़ताल में कुछ संदिग्ध दिखने के बाद दोस्तों से गहन पूछताछ की गई। उसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा टीम गठित कर महज 10 घंटे के अंदर युवक को बरामद कर लिया गया। युवक द्वारा बताया गया गेम में पैसा हारने के बाद मेरे द्वारा स्वयं अपहरण का प्लान बनाया गया जिसको दोस्तों के माध्यम से क्रियान्वित किया गया । तत्पश्चात उप निरीक्षक शिवम त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस को झूठी अपहरण की सूचना व जालसाजी के प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर चलान कर दिया गया है।
