*नदी में कूदकर लापता हुई किशोरी मां ने बचाने की भरपूर की कोशिश*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुलतानपुर*
जनपद सुलतानपुर में रविवार को दर्दनाक हादसा घटित हुआ ग्राम अर्जुनपुर थाना गोसाईगंज तहसील जयसिंहपुर निवासी विनोद कुमार निषाद की लगभग 15 वर्षीय बेटी आराधना नदी में कूद गई और लापता भी हो गई।



112 की टीम वा लम्भुआ थाना से उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ला व आरक्षी सोनू दुसाद तत्काल मौके पर पहुंचे तैराकों की मदद से नदी में तलाश की कोशिशें हुई लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच जिलाधिकारी सुलतानपुर को सूचित किया गया ताकि मदद मिल सके नायब तहसीलदार जयसिंहपुर रूबी यादव मौके पर पहुंचीं और स्थिति से अवगत कराया। तत्पश्चात अयोध्या से एसडीआरएफ टीम बुलाने की कार्यवाही शुरू हुई अग्निशमन विभाग और गोसाईगंज थाना कोतवाली पुलिस भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर लगभग दस बजे पहुंचकर तलाश अभियान में जुट गई।
परिजनों के अनुसार,जब पुलिस ने पूछताछ करने लगी तब माँ माधुरी ने बीती 12 तारीख की रात का मामला भी बताया मां ने आराधना को किसी से फोन पर बात करने को लेकर फटकारा था। घटना की सुबह आराधना अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए गई थी छोटी बहन ने आराधना की मनोदशा भांपने पर आराधना की छोटी बहन ने घर आकर मां को बताया। जब तक मां पहुंची आराधना पुल की रेलिंग से लटक चुकी थी और तेज धारा में गिर गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से मोबाइल अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
वही अयोध्या क्षेत्र से आई एसडीआरएफ की टीम ने काफी मेहनत मसक्क्त की परंतु खबर लिखे जाने तक कोई सफलता हासिल नहीं मिली वहीं जयसिंहपुर तहसील से उप जिलाधिकारी वा जयसिंहपुर क्षेत्राधिकारी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया दर्शकों का ताता लगा रहा