श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम परामर्श होमियो चिकित्सालय के वैनर तले श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा तेजीबजार जौनपुर
के तत्वावधान मे निःशुल्क डेंगू, मलेरिया एंव चिकनगुनिया प्रतिरोधी शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बदलापुर, जौनपुर के मंत्री दलसिंगार सिंह (फौजी)जी द्वारा पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैल चित्र पर माल्यार्पण, आरती पूजन एंव नारियल फोड़कर किया गया

शिविर मे शिशु से लेकर बृद्ध तक के व्यक्तियों को निःशुल्क प्रतिरोधी दवा पिलाकर उन्हें 5दिन की खाने की दवा शाखा आश्रम द्वारा निःशुल्क प्रदान किया गया
उल्लेखनीय है डाक्टर यस-सी-अस्थाना जी के द्वारा चिकित्सीय परामर्श के उपरान्त विभिन्न रोगों से पीड़ित रोगियों के मध्य निःशुल्क औषधियों का वितरण किया गया, कार्य क्रम को सफल बनाने में, शाखा उमरा प्रतापगढ, शाखा बदलापुर जौनपुर एंव शाखा तेजीबजार के साथ साथ जयदीप, कुन्दन, विनय, प्रतीक, सौरव एंव क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा तीनों शाखाओं के आपसी सहयोग के मध्य सम्पन्न हुआ यह कार्य क्रम उत्साहवर्धक रहा