*दहेज उत्पीड़न मामले में पति,सास समेत सात पर केश दर्ज*
प्रेम शर्मा
शाहगंज के सबरहद गांव निवासी विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को गरम चिमटे से जला दिया।पीड़िता के पिता इश्तियाक अहमद निवासी सबरहद ने बताया कि उनकी पुत्री फहिमा खातून की शादी दिसंबर 2020 में आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के करोई गांव निवासी मोहम्मद फैसल के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता पर दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।
पीड़िता ने बताया कि 15 अगस्त 2025 को ससुराल वालो ने सारे गहने छीनकर मारपीट की और गरम चिमटे से जलाया। पीड़िता अपने पिता के साथ एसपी डा.कौस्तुभ से न्याय की गुहार लगाई।
प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में पति फैसल, सास किसवरी, सौतेली सास अंसरी, ननद आयशा व सना शहजादी उर्फ हेरा, देवर मोहम्मद सलमान उर्फ कल्लू और अन्य पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।