*प्रतापगढ़ समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाअध्यक्ष गुलशन यादव पर एक लाख का इनाम घोषित*
*प्रयागराज एडीजी ने बढ़ाई इनाम राशि, हत्या समेत कई मामलों में हैं वांछित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष और कुंडा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम राशि बढ़ा दी है। एडीजी प्रयागराज जोन ने इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है।गुलशन यादव पर हत्या, रंगदारी, मारपीट, धमकी और गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार है। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।गुलशन यादव ने कुंडा विधायक राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था। उनके छोटे भाई और सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव पहले से जेल में हैं। छविनाथ पर भी कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस और प्रशासन ने गुलशन और छविनाथ यादव की करोड़ों की अवैध संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर ली है। एएसपी पश्चिमी संजय राय के अनुसार, कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा। इनाम राशि बढ़ने और संपत्ति कुर्की से गुलशन यादव पर पुलिस का दबाव बढ़ गया है।