386 यूनिट रक्तदान के साथ मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प संपन्न

386 यूनिट रक्तदान के साथ मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प संपन्न

उमेश चंद्र तुल्यसियान

बैंगलोर।

एकल युवा, बैंगलोर द्वारा रविवार, 31 अगस्त को दो स्थानों—अग्रसेन भवन, अशोका पिल्लर और कोटेगेपाल्या—में भव्य मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक चले इन शिविरों में कुल 386 यूनिट रक्तदान हुआ, जिनमें अग्रसेन भवन से 271 यूनिट और कोटेगेपाल्या से 115 यूनिट एकत्रित हुए।

शिविर का शुभारंभ अग्रसेन भवन में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें वन बंधु परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जी माहेश्वरी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री त्रिभुवन जी काबरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश जी अग्रवाला, वन बंधु परिषद साउथ जोन सचिव श्री बिमल जी सराओगी, बैंगलोर चैप्टर संरक्षक श्री मुरारीलाल जी सराओगी, श्री सुरेन्द्र जी गोयल, चैप्टर अध्यक्ष श्री हाथीमल जी बैद तथा सचिव श्री वैभव गुप्ता उपस्थित रहे।

इस शिविर में 12 ऐसे वरिष्ठ रक्तदाता भी आए जिन्होंने अब तक 50 से अधिक बार रक्तदान किया है। युवा टीम की ओर से उनका दुपट्टा पहनाकर विशेष स्वागत किया गया।

शहर के चार प्रमुख ब्लड बैंक—एस्टर ब्लड बैंक, अपोलो, नारायण हेल्थ और संकल्प इंडिया फाउंडेशन—ने दोनों शिविरों में अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। रक्तदाताओं को सुरक्षित और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।

इस महाअभियान में कई सामाजिक, व्यावसायिक और सांस्कृतिक संगठन सहयोगी बने। इनमें इंटरनेशनल विश्व फेडरेशन (कर्नाटक युथ विंग), राष्ट्रीय प्रजा प्रभुत्व सेना, खण्डेलवाल युथ विंग, किल्लारी रोड ट्रेड एसोसिएशन, श्री रावणा राजपूत समाज ट्रस्ट, गुर्जर गौर ब्राह्मण समाज, गौड़ ब्राह्मण संघ और मारवाड़ी युवा मंच की बैंगलोर शाखा शामिल रही।

इसके बाद युवा अध्यक्ष प्रितेश बुरड़ ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य सिर्फ रक्त संग्रह करना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता और नई ऊर्जा पैदा करना भी है। उन्होंने स्वयं अपना 94वाँ रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया।

 

कार्यक्रम की सफलता में संयोजक पवन राजलीवाल, उत्तम बागरेचा, गौरव शर्मा और गौरव अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। साथ ही युवा टीम से विक्रम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, विकास गुप्ता, साकेत गर्ग, आरती अग्रवाल, गणपत माली, अमित सिंह, रचना डालमिया, दीपिका जैन, अरुण शर्मा, बृजेश अग्रवाल, आयुष अग्रवाला, पुनीत गोयल, मृदुल अग्रवाल, अनिल कुमार, प्रवीण गहलोत, प्रह्लाद जोशी, मितेश खंडेलवाल, गौरव अग्रवाल, शुभम लोहिया एवं जितेंद्र गुप्ता ने सक्रिय सहयोग दिया।

 

इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता रही कि महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया और बड़ी संख्या में पहली बार रक्तदान करने वाले दाता भी जुड़े। इससे समाज में नई ऊर्जा और जागरूकता का संदेश गया।

 

विशेष आकर्षण के रूप में रक्तदाताओं के लिए लकी ड्रॉ और उपहार वितरण हुआ तथा सभी उपस्थितजनों के लिए स्वादिष्ट नाश्ते की व्यवस्था की गई।

 

आयोजकों ने कहा—

“रक्तदान महादान है और यह किसी भी ज़रूरतमंद के जीवन को बचाने का सबसे बड़ा मानवीय कार्य है।”

उन्होंने बैंगलोरवासियों का आभार व्यक्त किया और आगे भी ऐसे अभियानों में भाग लेने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *