*जौनपुर में करंट लगने से महिला घायल, ऑटो चालक की मौत*
******************”**
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव स्थित हीरो होंडा एजेंसी के सामने शनिवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। बारिश के दौरान एक विद्युत पोल में करंट उतरने से वहां से गुजर रही महिला उसकी चपेट में आ गई।
महिला को बचाने की कोशिश में पास में मौजूद एक ऑटो चालक भी करंट की जद में आ गया। ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
इसी दौरान घटना स्थल के समीप बह रहे नाले में महिला के भाई-बहनों के बह जाने की भी सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर पालिका परिषद की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से नाले में गिरे लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि रेस्क्यू टीम लगातार तलाश कर रही है। शव मिलने के बाद ही स्थिति की पुष्टि हो सकेगी। जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उपस्थित लोगों ने बताया कि थोड़ी सी भी बरसात होने पर यहां जल भराव की स्थिति पैदा हो जाती है।