प्रतापगढ़ सीएचसी पट्टी में वृद्धि की मौत परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप दो अधीक्षक की तकरार में कहीं वृद्धि की तो नहीं गई जान

*प्रतापगढ़ सीएचसी पट्टी में वृद्धि की मौत परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप दो अधीक्षक की तकरार में कहीं वृद्धि की तो नहीं गई जान*

अनिल मिश्र

*पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह गांव का था वृद्ध*

पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उड़िया डी गांव निवासी लालजी माली उम्र 60 वर्ष की तबीयत मंगलवार को अचानक खराब हुई

परिजन 4:12 पर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पट्टी में लाकर भर्ती कराया महज कुछ मिनट के अंदर ही लाल जी की मौत हो गई इलाज करने के लिए लाल जी का बेटा दिनेश उनकी पत्नी शकुंतला ,बेटी अंजू, पूजा, आए हुए थे ।

अचानक हुई मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे परिजनों का आरोप है इलाज में लापरवाही के चलते उनके पिता की मौत हुई है ऑक्सीजन चालू न होने से उनके पिता को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई जिस कारण से उनकी मौत हो गई यदि ऑक्सीजन सप्लाई चालू होती तो शायद उनके पिता की जान बचाई जा सकती थी। वृद्धि की मौत के बाद करीब आधे घंटे तक परिजन हंगामा काटते रहे सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस के समझाने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। वही इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश पटेल ने बताया कि वृद्धि की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी दो इंजेक्शन लगाए गए थे शेष दवाइयां निकाली जा रही थी । कि उसकी मौत हो गई काफी देर से बिजली सप्लाई न होने के कारण ऑक्सीजन सप्लाई बंद थी जिस कारण से वृद्ध को ऑक्सीजन तो लगाई गई पर ऑक्सीजन चालू नहीं थी। वही इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रामप्रसाद भारती ने बताया उन्हें अभी पूर्व अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने चार्ज नहीं दिया है जिस कारण से संचालन में दिक्कत आ रही है इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है अधीक्षक कक्ष में मौजूद अलमारी में अभी भी उनका ताला लगा हुआ है कहां से क्या व्यवस्था संचालित हो रही है इसकी जानकारी उन्हें पूर्व अधीक्षक द्वारा नहीं दी गई है। मृतक बुद्ध के आठ बेटियां दो बेटे हैं अभी दो बेटी खुशबू व आरती की शादी होना बाकी है वृद्धि की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *