*पारिवारिक कलह से तंग मां ने तीन बच्चों के साथ मिलकर खाया जहर,एक बेटे की मौत*
प्रेम शर्मा
शाहगंज के सबरहद गांव में सोमवार को पारिवारिक कलह से तंग तीस बर्षीय सरिता ने अपने तीन बेटों सत्या (8)बर्ष, शिवम (6)बर्ष और शिवांश (8 माह) के साथ कीटनाशक खा लिया। इलाज के दौरान शिवम (6)बर्ष की मौत हो गई, जबकि सविता, सत्या और शिवांश की हालत नाजुक बनी हुई है।इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि सबरहद गांव के दीपचंद की शादी नौ साल पहले सविता से हुई थी। दीपचंद बंगलूरू में निजी कंपनी में नौकरी करता है।
सविता यहां अपनी सास चमेला देवी, ससुर रामचंदर और तीन बच्चों के साथ रहती है। पारिवारिक कलह होने पर सविता ने घर में रखा कीटनाशक बच्चों को खिला दिया और खुद भी सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार को पता चला। आनन-फानन चारों को नगर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने 6बर्षीय शिवम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। सविता को भी जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि सत्या और शिवांश निजी नर्सिंग होम में भर्ती हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।