*प्रतापगढ़ में धूमधाम से मनाया। गया 79 वां स्वतंत्रता दिवस*
*पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी का जश्न पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा लहराता दिखाई दिया। जगह-जगह देशभक्ति के गीतों और नारों से माहौल गूंज उठा।मुख्य कार्यक्रम में डीएम शिव सहाय अवस्थी कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
इस अवसर पर अफसरों,अधिवक्ताओं और आम नागरिकों की मौजूदगी रही। ध्वजारोहण के बाद डीएम ने कचेहरी परिसर में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।इसी क्रम में पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राष्ट्रध्वज को सलामी अर्पित की। समारोह में एसपी ने क्राइम कंट्रोल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले योगेश शर्मा, स्पेशल टीम प्रभारी अमित चौरसिया, मुकेश कुमार सिंह,नीरज कुमार कुशवाहा ,रमेश कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष नवाबगंज संतोष कुमार सिंह ,
थाना अध्यक्ष लीलापुर मनोज पांडेय आदि सहित अनेक पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी तरह थाना आसपुर देवसरा में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मानाया गया थानाध्यक्ष और पुलिस अधिकारियों
द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई आसपुर देवसरा ब्लॉक में भी ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सभी अधिकारियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इसी प्रकार क्षेत्र के विद्यालयों में डॉ.बृजेश कुमार पांडेय शिक्षा संस्थान इण्टर कॉलेज सोनपुरा, मां सोना देवी शिक्षण संस्थान सोनपुरा, मोती सिंह इंटर कॉलेज सराय भिखारी, आदि सभी विद्यालयों में बच्चों और बच्चियों द्वारा भाषण, राष्ट्रीय गीत , व छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
