*दीवार गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*
प्रेम शर्मा
शाहगंज:खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव में बुधवार की रात छप्पर के मकान की कच्ची दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि टिकरी कला गांव निवासी रामलाल (60)बर्ष बुधवार की रात अपने छप्पर के घर में सो रहे थे। उसी बीच अचानक कच्ची दीवार ढह गई और वे मलबे में दब गए। रात भर मलबे में दबे रहे। किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। सुबह परिवार के लोग दीवार के मलबे से निकालकर निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामलाल के तीन बेटे रमेश, दशरथ और दिनेश हैं। थानाध्यक्ष राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।